UP NEWS: संभल में होली और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्वक संपन्न हुई

UP NEWS: संभल में होली और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्वक संपन्न हुई

संभल: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी शांतिपूर्वक अदा की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा, और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया। खासकर यूपी के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और संभल जैसे जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया ताकि होली के जुलूस के दौरान कोई विवाद न हो।


संभल में प्रशासन की मुस्तैदी

संभल जिले में होली और जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि सभी आदेशों के अनुसार, प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए थे। उन्होंने कहा, "हमने चीजों को अच्छे से प्रबंधित किया और शांति बनी रही। होली और नमाज दोनों ही सफलतापूर्वक संपन्न हुए।" संभल की एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने भी पुष्टि की कि दोनों त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए और फोर्स की तैनाती के कारण स्थिति नियंत्रित रही। उन्होंने कहा, "हम सफल रहे क्योंकि फोर्स तैनात की गई थी और सब कुछ ठीक से हुआ।"


होली जुलूस और नमाज की व्यवस्था

संभल में होली का जुलूस भी शांतिपूर्वक निकला। सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल थे, लेकिन सब कुछ शांति से हुआ। उन्होंने कहा, "सभी ने प्रेम और भाईचारे के साथ होली मनाई। अब लोग नमाज अदा करने जा रहे हैं, और यह भी शांतिपूर्वक होगी।" जामा मस्जिद में रमजान के दूसरे जुमे के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए नमाजी पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। शाही जामा मस्जिद में 2:30 बजे नमाज अदा की गई और शांतिपूर्वक संपन्न हुई।


सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस

संभल में पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। मस्जिदों के पास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई और बाजारों में गश्त बढ़ा दी गई थी। अफवाहों और किसी भी असामाजिक गतिविधि से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी गई। इस बार होली और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन की मुस्तैदी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के कारण सभी स्थानों पर शांति बनी रही। देशभर 

Editor's Picks