Crime News: जौनपुर में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

अली मेंहदी, जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा गैंग से जुड़े तीन अन्तर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बिहार और वाराणसी के युवक शामिल हैं। ये लोग मिलकर लाखों रुपये की ठगी कर चुके थे।


आधार कार्ड लेकर बनाते थे फर्जी खाते

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भोले-भाले युवाओं को पैसों का लालच देकर उनके आधार कार्ड ले लेता था। इसके बाद साइबर कैफे और व्हाट्सएप की मदद से उनका पता बदलवाया जाता और नए बैंक खाते तथा सिम कार्ड जारी करवाए जाते थे। इन्हीं खातों में ठगी की रकम मंगाई जाती और तुरंत एटीएम से निकाल ली जाती थी।


पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पाँच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9,550 रुपये नकद बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों पर बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।


एसपी सिटी ने बताया पूरा मामला

एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये तीनों आरोपी जामताड़ा गैंग के नाम पर लोगों से साइबर फ्रॉड करते थे। वे बिहार, वाराणसी और जौनपुर में लोगों से आधार कार्ड लेकर अन्य जनपदों में नाम-पता बदलकर बैंक खाते खुलवाते थे। हर खाते में एक बार लेन-देन करने के बाद उसे बंद कर दिया जाता था। पकड़े गए आरोपियों में से एक आनंद सिंह बिहार में कॉल सेंटर चलाता है। पुलिस की कार्रवाई में अब इस गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका है।