UP Crime News: मुरादाबाद में हिंदू संगठन के नेता की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
मुरादाबाद: मुरादाबाद में दिनदहाड़े हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बाइक सवार हमलावरों ने उन पर बीच सड़क पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। वारदात से शहर और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल कमल चौधरी को निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने तीन लोगों पर लगाए आरोप
कमल चौधरी की पत्नी ने इस घटना के लिए सनी दिवाकर, मोनू और सोनू दिवाकर को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि आरोपियों ने पहले भी उनके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। पत्नी ने बताया कि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उस पर करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आत्मदाह की चेतावनी
मृतक की पत्नी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह कर लेंगी। उनका कहना है – "जब मेरा पति नहीं बचा तो मैं क्या करूंगी। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद को आग लगा दूंगी।"
पुलिस का बयान
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताया है। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है।