UP NEWS: लखनऊ में बाहर सड़कों पर घूम रहा है तेंदुआ, तेंदुए की तलाश जारी, तीसरे दिन भी वन विभाग खाली हाथ

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में दिखाई दिए तेंदुए की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही, लेकिन वन विभाग की टीम को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। बुधवार को भी न तो नए फुटमार्क मिले और न ही ट्रैप कैमरों में तेंदुए की कोई झलक रिकॉर्ड हो सकी।


बंगला बाजार के पास फिर दिखा तेंदुआ

बुधवार रात करीब 9 बजे बंगला बाजार के पास सालेहनगर तिराहे के पास राहगीरों ने तेंदुआ देखने का दावा किया। लोगों ने उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया।


गन्ना संस्थान परिसर में सर्च ऑपरेशन

तेंदुए को पकड़ने के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान परिसर और उसके आसपास गहन तलाशी की जा रही है। पंद्रह लोगों की टीम बनाई गई है, जिन्हें पांच-पांच के ग्रुप में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी दी गई है। कई ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन अब तक तेंदुए की कोई झलक नहीं मिली है। इस बीच तेंदुए के आबादी वाले इलाकों में आने की खबरों से दहशत बढ़ गई है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच की जा रही है। हालांकि टीम को अब तक इसकी पुष्टि नहीं मिल सकी है कि फोटो वास्तव में सालेहनगर तिराहे के पास की ही है। अलग-अलग इलाकों से तेंदुए को देखे जाने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिला है।


बसरहिया गांव में भी दिखने की सूचना

निगोहों के बसरहिया गांव में भी ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के पास तेंदुआ देखने की सूचना दी। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग की, लेकिन वहां भी तेंदुए के कोई फुटमार्क नहीं मिले। अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि लोगों ने फिशिंग कैट को तेंदुआ समझ लिया हो।


दहशत का माहौल बरकरार

कैंट और आसपास के इलाकों में तेंदुए की खबरों से लोग डरे हुए हैं। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के कर्मचारी और वैज्ञानिक भी अब ग्रुप बनाकर फील्ड में निकल रहे हैं। वहीं वन विभाग लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।