PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, काशी में 75 किलो लड्डू का स्पेशल केक, देशभर में जश्न का माहौल

वाराणसी: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। खासकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुबह से शाम तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहीं सोहर गाए जा रहे हैं तो कहीं 75 किलो लड्डू का केक बनाकर लोगों में बांटा जा रहा है।


काशी में सेवा पखवाड़ा और धार्मिक आयोजन

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीते 15 दिनों से तैयारियों में जुटे थे। बुधवार से 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। नमो घाट पर शाम 5:45 बजे विशेष गंगा आरती होगी, जबकि दशाश्वमेध घाट पर भी विशेष गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 13 प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा और आरती की व्यवस्था की गई है।


रक्तदान और सेवा कार्यक्रम

पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी महानगर में तीन जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। इनमें आईएमए ब्लड बैंक, मंडलीय अस्पताल और ईएसआईसी हॉस्पिटल शामिल हैं। सुबह 9 बजे से वृद्धा आश्रम और अनाथालयों में फल वितरण भी किया गया।


विरासत और विकास का संगम

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर एक विशेष पुस्तिका ‘विरासत और विकास का संगम’ भी लॉन्च की जाएगी। शाम 5 बजे जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर 75 किलो लड्डू का केक काटा जाएगा। इस मौके पर लोकगायक डॉ. मन्नू यादव और गायिका करीना पांडेय सोहर गीत प्रस्तुत करेंगी।


मंदिरों में विशेष पूजा

काशी के महावीर मंदिर, सारंगनाथ मंदिर, शास्त्री घाट हनुमान मंदिर, शैलपुत्री मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर, कृतिवासेश्वर मंदिर, लोलाकेश्वर महादेव मंदिर, बटुक भैरव मंदिर और चंडिका मंदिर सहित 13 प्रमुख देवालयों में विशेष पूजा और आरती की जा रही है। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।