UP weather: अभी दो दिन और यूपी में गर्मी और उमस का सितम रहेगा जारी, 16 के बाद पूर्वी यूपी में होगी झमाझम बारिश!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन के समय तेज गर्मी और उमस महसूस की जा रही है। हालांकि रात होते ही मौसम काफी हद तक सुहावना हो जाता है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में देर रात हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है, जबकि शहरों में उमस से आंशिक राहत मिल रही है।
13 सितंबर का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच समेत कई जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।
14 और 15 सितंबर का अनुमान
14 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
16 और 17 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
16 और 17 सितंबर को प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन दिनों कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मानसून और मौसमी सिस्टम का असर
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी भारत से मानसून की वापसी की आहट मिल रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले दो दिनों में पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और इसका असर उत्तर प्रदेश पर भी दिखेगा। इसके चलते 15 से 17 सितंबर के बीच पूर्वांचल में झमाझम बारिश हो सकती है। सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा और आसपास के जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
राजधानी लखनऊ का हाल
लखनऊ में 15 से 18 सितंबर तक छिटपुट से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल सकती है।