UP NEWS: जौनपुर में दो सगे व्यापारी भाईयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
अली मेहंदी,जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दो सगे व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाई रात को बाइक से घर लौट रहे थे। घटना मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर के पास की है।
मुंबई से घर आए थे दोनों भाई
मझगांवा गांव के रहने वाले शाहजहां (70) और उनके छोटे भाई जहांगीर (65) मुंबई में व्यापार करते थे। इन दिनों वे घर आए हुए थे। शनिवार रात करीब 10 बजे दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी।
मौके पर एक की मौत, दूसरे की अस्पताल में
फायरिंग के बाद दोनों भाई बाइक से गिर पड़े। शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जहांगीर को गंभीर हालत में प्रयागराज के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान जहांगीर ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस मान रही आपसी रंजिश
घटना की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस और एएसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का मानना है कि हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं और घरवालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।