Police Encounter - एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया ढेर, हत्या, लूट और डकैती के 35 मामलों में पुलिस को थी तलाश
Police Encounter - एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने इनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मारे गए आरोपी पर 35 मामले दर्ज थे।
Muzaffarnagar - यूपी में एक और इनाम अपराधी को सीएम योगी की पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराय़ा है। यह इनकाउंटर रविवार को मुजफ्फरनगर में किया गया है। मारे गए अपराधी का नाम नईम बताया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके पहले एक लाख का इनाम घोषित था। नईम के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नईम के पास से पिस्टल और बाइक जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि नईम पर लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी समेत लगभग 35 मामले दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
बताया गया कि रविवार दोपहर बाद मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार दो बदमाश कुतुबपुर गंगनहर पटरी से भूम्मा नहर पटरी की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस पर चलाई गोली, बुलेटप्रुफ जैकेट ने बचाई जान
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली लगने से हेड कांस्टेबल कालूराम घायल हो गए, जबकि थाना प्रभारी की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी एक लाख के इनामी बदमाश नईम कुरैशी उर्फ बिल्लौरी को गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस घायल बदमाश को लेकर अस्पताल में पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी, एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली और इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम की सराहना की। पुलिस अब फरार चल रहे नईम के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।