Crime News : प्रेमी संग भागी पत्नी की थाने में हत्या, बौखलाए पति ने गोलियों से भूना, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

Crime News : प्रेमी संग पत्नी के फरार हो जाने के बाद बौखलाए पति ने थाने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है......पढ़िए आगे

पत्नी की गोली मारकर हत्या - फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK : पत्नी के प्रेमी के साथ फरार हो जाने के बाद बौखलाये पति ने थाने में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना से जुड़ा है। जहाँ सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रमापुर अटरिया निवासी सोनी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनी पांच दिन पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, जिससे उसका पति अनूप काफी आक्रोशित था। थाने जैसी सुरक्षित जगह पर हुई इस वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, अनूप ने अपनी पत्नी के लापता होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने सोनी पर घर से जेवर और 35 हजार रुपये नकद ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए रविवार को सोनी का पता लगा लिया था। सोमवार को उसे अदालत में पेश करने और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी यह खूनी खेल खेला गया।

वारदात उस समय हुई जब एक महिला सिपाही सोनी को थाना परिसर के भीतर स्थित भोजनालय में खाना खिलाने ले जा रही थी। वहां पहले से घात लगाकर बैठे अनूप ने पीछे से सोनी पर हमला कर दिया और करीब से गोली मार दी। गोली लगते ही सोनी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़े और आनन-फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या को अंजाम देकर भाग रहे अनूप और उसके एक साथी को सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर मौके से ही दबोच लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक एम.पी. सिंह और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे हथियार लेकर सुरक्षित जोन माने जाने वाले थाने के अंदर कैसे पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा में हुई इस भारी चूक को गंभीरता से लेते हुए मामले के विवेचक और ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि थाना परिसर के भीतर सुरक्षा में हुई लापरवाही की विस्तृत जांच की जा रही है और यदि कोई अन्य कर्मी भी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और चर्चा का माहौल है।