UP NEWS: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक पूरी तरह से राजनीतिक-अखिलेश

UP NEWS: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक पूरी तरह से राजनीतिक-अखिलेश

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया उन्होंने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो बैठक हो रही है वह पूरी तरह से राजनीतिक है।


कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनित और राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट ही पॉलिटिकल है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना यह पॉलिटिकल है और पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं ये लोग। 


समाजवादी पार्टी के लोग मन से और आस्था है उनको हम में से बहुत सारे लोग हैं जो गंगा स्नान कर आये होंगे उन्होंने तस्वीर भी नहीं डाली होगी कहीं भी ना आपको बताया होगा। बता दें एक दिन पहले लखनऊ में वक्फ संशोधन अधिनियम पर हुई जेपीसी की बैठक पर भी सपा मुखिया ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। ये लोग समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं।

Editor's Picks