Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में फिर लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में एक बार फिर भीषण अगलगी की घटना घटी है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है...
Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने की घटना सामने आई। आग पीपा पुल संख्या 18 के पास लगी। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी अनुसार मौके पर फायर ब्रिगेड, आरएएफ और यूपी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। यह घटना सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप में घटी।
कोई जनहानि नहीं
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग से हुए आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की विशेष टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी। घटना के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने और असेंबली प्वाइंट पर एकत्र होने की अपील की।