Crime News:युवती की गला रेतकर हत्या, परिजनों पर हॉरर किलिंग का शक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोले राज
Crime News: सरिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या अब सनसनीखेज मोड़ लेती दिख रही है।
Crime News: सरिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या अब सनसनीखेज मोड़ लेती दिख रही है। प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इसे हॉरर किलिंग का मामला मानकर आगे बढ़ रही है। सरिता की मौत परिजनों की बताई कहानी से बिल्कुल उलट है, जिससे संदेह और गहरा गया है।घटना प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव की है।
मौत बुधवार रात 11 से 12 बजे के बीच हुई।पहले गला दबाया गया और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत दिया गया।पेट में अधपचा भोजन मिला, यानी हत्या डिनर के तुरंत बाद की गई।इन तथ्यों से साफ है कि वारदात रात में ही घर के भीतर हुई।
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लड़की सुबह घर से निकली, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी पलट दी। पुलिस को शक है कि मामला घर के भीतर ही घटा और सच छिपाने की कोशिश की गई।
सूत्र बताते हैं कि मृतका के रिश्ते में एक चाचा ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उनका दावा है कि परिवार के कुछ लोग सरिता के “कुछ युवकों से मेलजोल” को लेकर नाराज़ थे। आशंका है कि इसी गुस्से ने खूनी अंजाम लिया हो।
मृतका के पिता सहित कई परिवारजनों से कड़ी पूछताछ जारी।परिजनों के बयान और सबूतों में भारी विरोधाभास है।पुलिस हत्या और हत्या के बाद कहानी गढ़ने, दोनों कोणों पर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रात में हत्या की पुष्टि हुई है। जबकि परिवार सुबह बाहर जाने की बात कह रहा था। परिजनों की भूमिका संदिग्ध है, जल्द खुलासा करेंगे।
यह मामला सम्मान के नाम पर की गई क्रूर हत्या के शक को और मजबूत करता है। गांव में सन्नाटा है, पुलिस सतर्क है, और सबकी निगाहें इस हत्याकांड के बड़े खुलासे पर टिकी हुई हैं।