UP NEWS - 20 मिनट तक रनवे के ऊपर हवा में चक्कर काटती रही एयर इंडिया की फ्लाइट, ईंधन खत्म होने की आशंका पर कराई गई आपात लैंडिंग, 205 लोगों की बढ़ी रही टेंशन
UP NEWS - लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया रनवे खाली नहीं होने के कारण विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान विमान में इंधन खत्म हो रहा था।
LUCKNOW - पिछले कुछ दिनों से लगातार भारतीय विमानों को लेकर किसी न किसी प्रकार की घटना की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जुड़ा है। जहां ईंधन खत्म होने की आशंका को देखते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस दौरान विमान में चालक दल के 07 सदस्य, 04 बच्चे व 194 यात्री सवार थे। यात्रियों को ईधन कम होने की जानकारी होने पर अफरा-तफरी मच गई। विमान की सकुशल लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट एंड एयरलाइंस प्रशासन के साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।
पूरे मामले में बताया गया कि एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ान (एआई-431) सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे राजधानी पहुंची। लेकिन लैंडिंग के लिए कोई रनवे खाली नहीं था। जिसके कारणएयर ट्रॉफिक कंट्रोल द्वारा उक्त विमान को उतरने की अनुमति नही दी गई। जिसके चलते विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटे।
लगभग 20 मिनट तक चक्कर काटता रहा विमान
बताया गया लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण लगभग 20 मिनट तक विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा। वहीं इसी दौरान विमान के पायलट को विमान में ईंधन कम होने की आशंका हुई। जिस पर विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी। विमान में ईधन कम होने की जानकारी मिलते ही एटीसी द्वारा आनन-फानन विमान की करीब 01: 49 बजे इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।
इससे पहले चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को भी बैंगलोर से दोपहर में साढ़े तीन बजे पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-199) में बम होने की सूचना मिली। विमान में बम होने की सूचना मिली। जिसके चलते एयरपोर्ट अफरा-तफरी मच गई। बम होने की सूचना मिलते ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया। जांच के बाद सीआईएसएफ को कोई बम नहीं मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।