मिर्जापुर में शराबी ने नशे के धुत्त में कुत्ते को उतारा मौत के घाट, सिर्फ भौंकने मात्रा से कर दिया बड़ा कांड

यूपी के मिर्जापुर में जहां एक शख्स ने कुत्ते के सिर्फ भौंकने मात्र से ही उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना 26 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे की जिगना थाना क्षेत्र का है।

मिर्जापुर में शराबी ने नशे के धुत्त में कुत्ते को उतारा मौत के घाट, सिर्फ भौंकने मात्रा से कर दिया बड़ा कांड
नशे के धुत्त में कुत्ते को उतारा मौत के घाट- फोटो : AI GENERATED

UP Crime dog murder: कहते है इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कोई और नहीं उसका गुस्सा ही होता है, जो किसी भी पल अच्छी-खासी जिंदगी को तबाह कर सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के मिर्जापुर में जहां एक शख्स ने कुत्ते के सिर्फ भौंकने मात्र से ही उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना 26 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे की जब जिगना थाना क्षेत्र के भिलगौर गांव में भीम सिंह नाम के आदमी ने अपने पड़ोसी के ही कुत्ते पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी दी। मामले पर मृत कुत्ते मालिक ने पुलिस को बताया कि वो 26 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे अपने घर के बाहर सो रहे थे। उनके साथ उनका कुत्ता भी था। तभी भीम सिंह शराब के नशे में टूल होकर बाइक से जा रहा था। तभी उसके कुत्ते ने उस पर भौंक दिया बस फिर क्या था। भीम सिंह ने गाड़ी रोकी और बंदूक निकाल कर कुत्ते पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही कुत्ते की मौत हो गई।


कुत्ते के मालिक संतोष कुमार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तुरंत आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है।पुलिस ने भीम सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325, 27, और 30 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संतोष सिंह ने अपने शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया कि जब उनसे भीम सिंह को रोकने की कोशिश की तो उसने संतोष को भी धमकी दी और कहा कि वो गोली मार देगा। इससे संतोष काफी डर गया और आरोपी शख्स वहां से नौ-दो ग्यारह हो गया। हालांकि, अब जिगना थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वो इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी का पड़ोसी से कुछ पुराना झगड़ा तो नहीं था, जिसकी वजह से उसने कुत्ते पर गोली चला दी।


क्यों भोकते है कुत्ते

कुत्ते अक्सर वैसे लोगों पर जरूर भौंकते हैं, जो उनकी नजर में संदिग्ध लगता है। कुत्ते की नजर और सूंघने की ताकत काफी शानदार होती है। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति दुर्गंध करता है तो उसे लगता की सामने वाला व्यक्ति कोई आरोपी है। इस वजह से वो भौंकना शुरू कर देता है। 

Editor's Picks