समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न देना दलित महिला को पड़ा भारी! SP के लोगों ने उतारा मौत के घाट, मृतका के पिता का आरोप
भाजपा ने एक्स पर दुखी महिला के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि एसपी पर महिला की हत्या का आरोप लगाया क्योंकि उसने एसपी को वोट देने से इनकार कर दिया था।
UP karhal bypoll Election: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक 23 वर्षीय दलित महिला मृत पाई गई, उसके परिवार ने आरोप लगाया कि करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार (20 नवंबर) को महिला के अपहरण और हत्या के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला के पिता ने एक शिकायत में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता प्रशांत यादव पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया। प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का मंगलवार रात करीब 12 बजे अपहरण कर लिया गया और बाद में यादव ने डॉ. मोहन कठेरिया की मदद से जहर देकर हत्या कर दी।
महिला का शव बुधवार (20 नवंबर) की सुबह कंजारा गांव के पास एक खेत में मिला। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''एफआईआर में नामित दोनों आरोपियों डॉ. मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
मैनपुरी के करहल में एक दलित बेटी की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसके साथियों द्वारा हत्या किया जाना अत्यंत दुःखद एवं घोर निंदनीय कृत्य है। समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है निज स्वार्थ,सत्ता स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि बिटिया की… pic.twitter.com/Zttm4tgUdw
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 20, 2024
हत्या को लेकर बीजेपी, एसपी पर आरोप-प्रत्यारोप
भाजपा ने एक्स पर दुखी महिला के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि एसपी पर महिला की हत्या का आरोप लगाया क्योंकि उसने एसपी को वोट देने से इनकार कर दिया था. “करहल में, समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव और उनके साथियों ने एक दलित लड़की की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने 'साइकिल' (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट देने से इनकार कर दिया था। मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''यह भाजपा द्वारा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है, जो अक्सर ऐसी गतिविधियों में शामिल रहती है। इसका सपा से कोई लेना-देना नहीं है।
जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप भी जरूर सुनें…#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/WXO5myOuA7
करहल में किसकों कहां से मिली सीट
पारिवारिक गढ़ करहल में पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते और सपा के तेज प्रताप सिंह उपचुनाव में अपने 'फूफा' अनुजेश प्रताप सिंह से मुकाबला कर रहे हैं। बसपा ने अवनीश कुमार शाक्य को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार हैं, जिनमें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), सर्वजन सुखाय पार्टी, सर्व समाज जनता पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले कन्नौज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद चुने जाने पर अखिलेश यादव द्वारा विधायक के रूप में सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी थी।