UP NEWS - ठेकेदारी में हिस्सेदारी को लेकर दुश्मन बने दो पार्टनर, दोनों ने एक दूसरे पर किया जानलेवा हमला
UP NEWS - उत्तर प्रदेश के अयोध्या से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां दो पार्टनर के बीच ठेकेदारी में हिस्सेदारी को लेकर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों पार्टनर के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पार्टनर ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया । जानकारी अनुसार रात के समय में जब एक पार्टनर सो रहा था तब दूसरे पार्टनर ने उसे गोली मार दी। मृतक का नाम कृष्ण कुमार बताया जा रहा है तो वहीं आरोपी पार्टनर शेर अली है।
जानकारी अनुसार गोली लगने के बाद भी कृष्ण कुमार ने अपने बचाव में आरोपी युवक पर चाकू से वार किया। इस घटना में दूसरा पार्टनर भी बुरी तरह से घायल हो गया। इस गोलीबारी में बुरी तरह से जख्मी हुए कृष्ण कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में अस्पताल में भत्ती कराया कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, अयोध्या के कोतवाली बीकापुर के खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग पर डड़वा गांव में दोनों पार्टनर एक किराए के मकान में रहते थे। ठेकेदारी में हिस्सेदारी को लेकर रात लगभग 2 बजे दोनों में कहासुनी के बाद शेर अली ने कृष्ण कुमार पर गोली चला दी। घायल कृष्ण कुमार के मुताबिक उसके साथी शेर अली ने सोते समय उसके कनपटी पर गोली मारी।
वहीं खुद का बचाव करते हुए उसने भी शेर अली पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुर के रहने वाले दोनों पार्टनर अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं। कृष्ण ने बताया कि शेर अली ने उसके विपक्षी से मिलकर वारदात को अंजाम दिया और फिर अपने दोस्त के साथ गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया। फिलहाल कृष्ण कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रितिक की रिपोर्ट