Uttar Pradesh News - यूपी के संभल में भारी बवाल, मस्जिद के सर्वे के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों मुसलमान,प्रशासन ने संभाला मोर्चा
Uttar Pradesh News - उत्तर प्रदेश के संभल के शाही जामा मस्जिद में सर्वे करनी पहुंची सर्वे करने वाली टीम और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकाई । पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े
Uttar Pradesh News - उत्तर प्रदेश का संभल जिला हिंसा की आग में झुलस रहा है। वहां के शाही जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे का काम शुरू हुआ । अहले सुबह-सुबह दोनों पक्षो की मौजूदगी में सर्वे का काम शुरू होने हीं वाला था । इस दौरान एक समुदाय विशेष के लोगं भारी संख्या में जुट गए और प्रद्रर्शन करने लगे । इसके बाद पुलिस और प्रद्रर्शनकारियों के बीच हाथपाई भी हुई । इसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकाई । पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े ।
इसी दौरान संभल के पुलिस कप्तान कृष्ण विश्नोई का एक वीडियों वायरल में रहा हैं। इस वीडियों में उपद्रवियों से कहा रहे है कि “इन नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य मत बर्बाद करो । लेकिन इसके बाद भी पत्थरबाज मानने को तैयार नहीं है।
बता दें कि इस मस्जिद में सर्वे का काम इसलिए शुरू हुआ क्योंकि हिंदू पक्ष ने अदालत में इस मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया था । इसके बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल मस्जिद के सर्वे के आदेश दिया था।
रिपोर्ट -रितिक कुमार