RAIL ACCIDENT - रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर गिरा, मलबे की चपेट में आए 40 मजदूर, तीन की मौत, स्टेशन पर मचा हड़कंप

RAIL ACCIDENT - अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे कन्नौज स्टेशन के का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दौरान वहां 40 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। जो मलबे के नीचे दब गए। जिनमें अब तक तीन लोगों के मरने की खबर है।

RAIL ACCIDENT - रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर गिरा, मलबे की चपेट में आए 40 मजदूर, तीन की मौत, स्टेशन पर मचा हड़कंप

N4N DESK - बड़ी खबर यूपी के कन्नौज जिले से सामने आई है। जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे रेलवे स्टेशन के का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दौरान वहां 40 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। जो मलबे के नीचे दब गए। जिनमें अब तक तीन लोगों के मरने की खबर है। वहीं 20 के करीब मजदूरों को बाहर  निकाला गया है। बताया जा रहा है कि मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है।

फिलहाल, हादसे की खबर के बाद पुलिस और प्रशासन की मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद राहत बचाव कार्य में तेजी आ गई है। घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी रवाना की गई है

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है

Editor's Picks