UP NEWS: शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम की भी हुई शुरुआत
लखनऊ: पल्स पोलियो अभियान तथा विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को वीरांगना अवंती बाई जिला महिला चिकित्सालय में विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा और जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार ने बच्चों को दवा पिलाकर किया।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य ने कहा कि जहाँ पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की दी जाएगी वहीं नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो की बात करें तो साल 1995 में पोलियो उन्मूलन के लिए अभियान शुरू हुआ था और साल 2014 में देश पोलियो मुक्त हो गया है। सरकार इसको लेकर बेहद बेहद सजग और गंभीर है। इसलिए बार-बार यह अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाती है जिससे कि किसी भी तरह से संक्रमण दोबारा न फैले।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के पहले दिन शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों को 2783 बूथों के माध्यम से पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाना सुनिश्चित करेगी। जनपद के शून्य से पांच साल तक के सात लाख से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा जरूर पिलायें।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में शुरू हुआ है। देश तो पोलियो मुक्त हो गया है लेकिन विडम्बना है कि पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज भी पोलियो के केस आ रहे हैं। प्रदेश के कुल 3.29 करोड़ बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य है। अभियान के पहले दिन 1,10,648 बूथ के माध्यम से पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.बी.सिंह ने कहा कि रविवार को बूथ के माध्यम से शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूँद जिन्दगी की पिलाई जाएगी। रविवार को जो बच्चे इस दवा को पीने से वंचित रह जायेंगे उन्हें सोमवार से शुक्रवार तक स्वास्थ्य टीमें घर –घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलायेंगी। इसके अलावा भी जो बच्चे पोलियो रोधी दवा पीने से रह जायेंगे उन्हें 16 दिसम्बर को मॉप-अप राउंड चलाकर दवा पिलाई जाएगी।