Uttarakhand SI Recruitment Exam 2024: प्रवेश पत्र जारी, डाउनलोड करें
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर जाएं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) और प्लाटून कमांडर की परीक्षा-2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 224 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 108 पद सब इंस्पेक्टर और 89 पद प्लाटून कमांडर के होंगे।
उम्मीदवार psc.uk.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं, साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी भी लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा के बाद, प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी और परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।