10 लाख के मंच, 30 लाख की बिरयानी, सऊदी से आएंगे मौलवी, 'बाबरी’ मस्जिद का शिलान्यास आज, सियासी तापमान हाई
हुमायूं कबीर के विवादित ऐलान के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। इसी बीच मुर्शिदाबाद में आज ‘बाबरी जैसी मस्जिद’ का शिलान्यास होना है। जिसको लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
N4N Desk: बंगाल में बाबरी मस्जिद का आज शिलान्यास होना है। हाईकोट के हस्तक्षेप से इनकार के बाद मस्जिद शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई थी। वहीं आज शिलान्यास होना है जिसके लिए सऊदी से मौलवी को बुलाया गया है बिरयानी की 60 हजार पैकेट तैयार किए गए हैं जिसमें 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। दरअसल, टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में ‘बाबरी जैसी मस्जिद’ बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद बड़ा विवाद शुरु हुआ। वहीं शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद शनिवार को होने वाले शिलान्यास समारोह की तैयारियां बेहद तेज हो गईं।
सऊदी से आएंगे मौलवी
आयोजन स्थल को बीते 48 घंटों में एक विशाल कार्यस्थल में बदल दिया गया है। जहां भारी भीड़ की उम्मीद है। हुमायूं कबीर के समर्थक इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से दो काजी के आने की संभावना है। जो विशेष काफिले से कोलकाता एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। जिसके लिए खानपान से लेकर सुरक्षा तक की तैयारियों में तेजी लाई गई है।
10 लाख रुपए में बनाया गया मंच
शिलान्यास स्थल के पास स्थित धान के खेतों पर लगभग 150 फुट लंबे और 80 फुट चौड़े मंच का निर्माण किया गया है। जिसकी क्षमता 400 मेहमानों के बैठने की है। इस मंच के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए करीब 3,000 स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। जिनमें से दो-तिहाई ने शुक्रवार से ही ड्यूटी संभालनी शुरू कर दी है।
60-70 लाख रुपए किए गए खर्च
कार्यक्रम के लिए भोजन तैयार करने का जिम्मा मुर्शिदाबाद की सात खानपान एजेंसियों को दिया गया है। मेहमानों और स्थानीय लोगों के लिए कुल 60 हजार बिरयानी पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जिन पर 30 लाख रुपए से अधिक का खर्च अनुमानित है। पूरे आयोजन का बजट 60 से 70 लाख रुपए के बीच बताया जा रहा है। हालांकि इस विवादित कार्यक्रम के बीच टीएमसी ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निकाल दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐसे आयोजनों पर अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी थी, लेकिन कबीर ने राजनीतिक दबाव को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वे योजना के मुताबिक ही कार्यक्रम करेंगे।
3 लाख लोगों के आने की संभावना
उनका दावा है कि 25 बीघा भूमि पर आयोजित समारोह में लगभग तीन लाख लोगों की भीड़ जुटेगी और कई राज्यों के धार्मिक नेता भी उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत कड़ा कर दिया है। बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्रों में लगभग 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि NH-12 पर यातायात प्रभावित न हो और सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने कार्यक्रम आयोजकों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं। हुमायूं कबीर ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे कुरान की आयतों के पाठ के साथ शुरू होगा। आधारशिला दोपहर में रखी जाएगी और पुलिस निर्देशानुसार शाम 4 बजे तक पूरा मैदान खाली कराया जाएगा।