Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकी और सेना का मुठभेड़, एक जवान शहीद, दोनों तरफ से चल रही ताबड़तोड़ गोलियां
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। पहलगाम हमले के बाद 24 घंटे में तीसरा एनकाउंटर उधमपुर में जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद हो गए हैं। घाटी में हाई अलर्ट है...

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना अभियान तेज़ कर दिया है। पिछले 24 घंटे में घाटी में लगातार तीसरा एनकाउंटर शुरू हुआ है। ताज़ा मुठभेड़ उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ इलाके में जारी है। जहां सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है। अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बसंतगढ़ इलाके में चल रहे मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। वहीं मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।
कुलगाम और तंगमर्ग में भी कार्रवाई
इससे पहले मंगलवार की शाम को कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इनपुट मिलने पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया और एक घर में छिपे आतंकियों को घेरा गया।
उरी सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, 2 आतंकी ढेर
मंगलवार सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। सेना के जवानों ने सटीक कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के मुताबिक, 2 से 3 आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें ट्रैक कर मार गिराया गया।
आतंकियों से बरामद हुआ पाकिस्तानी सामान
मारे गए आतंकियों के पास से दो असॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, और चॉकलेट व सिगरेट के पैकेट बरामद हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये सामान पाकिस्तान की सक्रिय संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं।
पहलगाम हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। हमले के बाद से ही घाटी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक (CCS) और सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है, जिसमें आतंक के खिलाफ निर्णायक रणनीति पर चर्चा हो रही है।