Train Accident : सुबह सुबह बड़ा रेल हादसा, राजधानी एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी, जानिए क्या है पूरा मामला

Train Accident : सुबह सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है। असम में राजधानी एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है ..

5 डिब्बे पटरी से उतरे - फोटो : social media

Train Accident :  सुबह सुबह असम में बड़ा रेल हादसा हुआ है। असम में राजधानी एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, पूरा मामला असम के लुमडिंग डिवीजन का है। जहां शनिवार के तड़के सुबह यह रेल हादसा हुआ है। इस घटना में कई हाथी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ।

हाथियों के झुंड से टकराई ट्रेन 

मिली जानकारी अनुसार सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिससे इंजन समेत ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 8 हाथियों की मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। वहीं  हादसे के चलते ऊपरी असम और पूर्वोत्तर भारत की कई रेल सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी, राहत ट्रेन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बहाली का काम शुरू कर दिया गया।

कई हाथियों की मौत 

वहीं वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना असम के होजाई जिले में हुई। राजधानी एक्सप्रेस पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन अंतर्गत जमुनामुख–कामपुर रेलखंड से गुजर रही थी, तभी अचानक ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और हाथियों के शरीर के टुकड़े पटरी पर बिखर गए।

जांच में जुटे अधिकारी 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को ट्रेन के अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों पर अस्थायी रूप से समायोजित किया जाएगा। गुवाहाटी पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि सभी यात्रियों को सीट मिल सके और इसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा। फिलहाल ट्रैक से मलबा हटाने और रेल परिचालन बहाल करने का काम जारी है।