बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR WEATHER: बिहार में दिखने लगा चक्रवाती तूफान दाना का असर, तेज हवा से तापमान में गिरावट आने से बढ़ी ठिठुरन, कुछ घंटो में बारिश का दौर होगा शुरु

BIHAR WEATHER:बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात डाना के कारण बिहार के कई जिलें में बारिश का दौर शुरु हो गया है.तेज हवा का दौर शुरु हो गया है. वहीं कुछ हीं घंटो में कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है

दिखने लगा चक्रवाती तूफान दाना का असर
दिखने लगा चक्रवाती तूफान दाना का असर- फोटो : Hiresh Kumar

BIHAR WEATHER: बंगाल में उठा चक्रवात डाना का असर बिहार में पहुंच गया है. तेज हवा से बिहार में का तापमान नीचे गिर गया है और  ठंड का अहसास होने लगा है.  वहीं मौसम विबाग के अनुसार कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरु हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को  पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर बिहार में देखने को मिलेगा.  तूफान के कारण  बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार तूफान 'डाना' को लेकर  समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा और अररिया, बांका और मधेपुरा में बारिश हो सकती है. इसका असर पटना में भी दिखने लगा है. कई जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विबाग के अनुसार कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं.

वहीं, तापमान में गिरावट होने के साथ ठंड का अहसास बढ़ रहा है. सुबह-शाम सर्दी के अहसास और दिन में मौसम सामान्य दर्ज किया जा रहा है. वहीं, आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट की उम्मीद है.गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश पूर्णिया में हुई है.नवादा, लखीसराय, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार,बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर और बेगूसराय में भी बारिश की सूचना है.

Editor's Picks