बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

bihar child rape - 08 साल की बच्ची से रेप-हत्या के आरोपी के खिलाफ 15 दिन में दाखिल किया चार्जशीट, चलेगा स्पीडी ट्रायल

bihar child rape - 08 साल की बच्ची की रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सिर्फ 15 दिन में अपनी जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

bihar child rape - 08 साल की बच्ची से रेप-हत्या के आरोपी के खिलाफ 15 दिन में दाखिल किया चार्जशीट, चलेगा स्पीडी ट्रायल

ARA - भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र में 5वीं कक्षा में पढ़नेवाली 08 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सिर्फ 15 दिन में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी राज ने बताया कि इस कांड में मेडिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। अब स्पीडी ट्रायल के माध्यम से एक महीने के अंदर आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आरोपी का नाम नारायण साह उर्फ वकील साह बताया गया है।

16 दिसंबर की घटना 

घटना 16 दिसंबर की है। जब आरा टाउन थाना के एक मोहल्ले में  देर शाम 08 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपित के घर से ही शव मिला था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपित को पकड़ उसकी धुनाई कर दी थी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। इसे लेकर मृत बच्ची की मां के बयान पर उसी मोहल्ले के नारायण साह उर्फ वकील साह के खिलाफ नामजद प्राथमिक कराई गई थी।

मृत बच्ची की मां ने FIR में रेप करने, मुंह व गला दबाकर हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने का प्रयास किए जाने का भी आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सह आइओ इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि प्राथमिकी की मूल धारा में ही आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित किया गया है।


Editor's Picks