Arwal : अरवल जिले के महेन्दिया थाना क्षेत्र स्थित मडैला गांव के समीप एनएच 139 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में एक ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना महेन्दिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मडैला के समीप की है। जहां अहले सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक स्कार्पियो ने कुचल दिया। जहां घटनास्थल पर ही बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय मडैला गांव निवासी ललन सिंह के रूप में की गई है। टक्कर मारकर भागने के दौरान स्कॉर्पियो चालक ने ऑटो ड्राइवर को टक्कर मार दिया। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान 30 वर्षीय मडै़ला गांव निवासी सुभाष कुमार के रूप में की गई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दिया। लोगों के सूचना के उपरांत पहुंची डायल 112 टीम के द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है|
मुआवजा को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम
इधर मुआवजा को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मडैला में राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर शव को रखकर पटना -औरंगाबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मेहंदिया थाने के पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही स्कॉर्पियो चालक को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अरवल से कुंदन की रिपोर्ट