बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

VTR में जंगल सफारी के दौरान दिखा तेंदुआ, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जानवर बढ़ा रहे पर्यटकों का रोमांच

बिहार का 'मिनी कश्मीर' कहे जाने वाले वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों के लिए नए साल में जंगल सफारी एक रोमांचक अनुभव बन गया. पर्यटक जंगल सफारी के दौरान एक पेड़ पर बैठा तेंदुआ को देखकर चौंक गए.

Valmiki Tiger Reserve

JUNGLE SAFARI IN VALMIKI TIGER RESERVE: बिहार के पचम्पारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना पर्यटन केंद्र में आज पटना से आए पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान तेंदुआ देखकर अत्यधिक उत्साह का अनुभव किया। वास्तव में, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकिनगर, गोवर्धना और मंगूरहा क्षेत्रों में बक्सर, अरेराज, कानपुर और राजधानी पटना से आए पर्यटकों को सफारी के दौरान कई जीव-जंतुओं का सहजता से दर्शन हुआ। कुछ पर्यटक चितल और साम्भर को देखते हैं, जबकि कई हिरण झुंड में नजर आए। इसी बीच, एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ता हुआ देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हो गए और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे काफी देखा और पसंद किया जा रहा है। 

यह भी बताया जा रहा है कि नए साल का स्वागत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व देश-विदेश के सैलानियों से भरा हुआ है, और ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से लोग परिवार के साथ वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वन विभाग और सरकार की ओर से कई नए पर्यटन स्थल बनाए गए हैं, साथ ही सेल्फी पॉइंट्स भी स्थापित किए गए हैं।

बता दें कि अधिकांश पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भ्रमण औऱ जंगल सफारी करने के दौरान बाघ और तेंदुआ के दिखने का लालसा लिए हुए नेपाल सीमा पर स्थित VTR पहुंचते हैं। ऐसे में जंगल सफारी के दौरान विरलें हीं ऐसा संयोग बनता है कि इस तरह के खूंखार जानवर स्पॉट हो पाएं । हालांकि हिरन, मोर , जंगली सूअर समेत छोटे मोटे वन्य जीव तो पर्यटकों को अमूमन नजर आ जाते हैं लेकिन बाघ और तेंदुआ कभी कभार हीं दिखते हैं। ऐसे में इनको देखकर पर्यटकों की बांछे खिल उठती हैं । 

रिपोर्ट-आशिष कुमार 

Editor's Picks