Bihar News: बिहार में पुलिस के सबसे बड़े हाकिम अपने मातहतों से कहते हैं वर्दी में रील्स मत बनाइए, बनाने पर कार्रवाई होगी. लेकिन बेगूसराय में महिला पुलिस को उनके हाकिम की बात शायद समझ में नहीं आई है. तभी तो महिला सिपाही ने खाकी पहन कर वीडियो बना लिया.बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया.
मेरा दिल भी कितना पागल है से महिला सिपाही के वायरल वीडियो का सफर शुरु होता है.अब दिल पागल होने के बाद बड़ी उदास है दिन्दगी कोई तो साथी चाहिए गाने से होता हुआ...दिल ना लगे ना लगे, जरा देख मेरा दीवानापन तक पहुंच जाता है... अबा वीडियो गाने के पाश्व में सुनाई देता है कि ..प्यार की बाजी में रब जाने क्या जीते क्या हारे.... फिर अपना हीं साया देख के हम जाने जना शर्मा गए... फिर वायरल वीडियों में सिपाही जी का सफर रफ्ता रफ्ता वो मेरी हस्ती का समां हो गए तक पहुंच जाता है... खैर अगला पड़ाव रह जाएगी निसानियां गाने तक पहुंचती है. सिपाही जी को अपने हाकिम का आदेश याद नहीं रहता और वीडियो बकायदा क्रमबद्ध बना लिया जाता है. महिला का वर्दी में फिल्मी गानों पर रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेगूसराय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ही अपनी रील बना रही है तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी है. वायरल वीडियो बेगूसराय पुलिस लाइन की बताई जा रही है.हालांकिन्यूज4नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बेगूसराय खगड़िया रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने वर्दी में रील बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी . इसके बावजूद वायरल वीडियो में महिला सिपाही को नगर थाना परिसर और पुलिस लाइन समेत कई जगहों पर फिल्मी गानों पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है...
वीडियो वायरल होने के बाद महिला सिपाही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील डिलीट कर दिया है...कथित तौर पर महिला सिपाही ने पिछले दो महीनों में कई रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए थे.
बहरहाल बिहार में वर्दी में रिल्स बनाने का मामला थमत तो नहीं हीं दिख रहा है. हुकुमउदुली करना महंगा पड़ सकता है इसके बावजूद वीडियो सोशल साइट्स पर लोड किया जा रहा है. एक तरफ जहां बेगूसराय में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है वैसे में पुलिसकर्मी अगर रील बनाने में व्यस्त हैं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी...