BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है। अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस उसपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों द्वारा दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़कों पर एक महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से एक अपराधी बेखौफ होकर दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम होकर सड़कों पर एक महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा वार्ड नंबर 17 की है। बताया जा रहा है कि एक जमीन का मामला था। जिसमें पसपुरा गांव के कुख्यात अपराधी है। और खुलेआम जमीन को सेटलमेंट करने को लेकर महिला को सड़कों पर घेर लिया और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। यह करतूत किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वही इस घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बताया है कि एक वीडियो हम लोग को प्राप्त हुआ है फिलहाल वीडियो के आधार पर अपराधी की चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से अपराधी बेगूसराय में खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। और दोनों हाथ में हथियार लेकर खुलेआम सड़कों पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ अपराधियों के बीच खत्म हो चुका है। इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव में शिवम नामक अपराधी के द्वारा खुले आम हाथ में हथियार लेकर लहराते हुए वीडियो प्राप्त हुआ है। उस वीडियो के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथ में हथियार लेकर गांव में दहशत फैलाने की नीयत से इस तरह की अंजाम दिया है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट