बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BETTIAH CRIME - पुलिस ने 48 घंटे में किडनैपिंग केस को सुलझाया, अपहृत को सुरक्षित बचाया, वारदात में शामिल छह लोगों को किया गिरफ्तार

BETTIAH CRIME - पुलिस ने दो दिन पहले व्यक्ति के अपहरण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह किडनैपरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया। मामले में पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस की टीम ने बेहतर तरीके से काम

 BETTIAH CRIME - पुलिस ने 48 घंटे में किडनैपिंग केस को सुलझाया, अपहृत को सुरक्षित बचाया, वारदात में शामिल छह लोगों को किया गिरफ्तार
अपहृत को सुरक्षित बचाया- फोटो : आशिष कुमार

BETTIAH - प.चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र से  दो दिन पहले अपहृत उमाकांत साह को बेतिया पुलिस ने सकुशल बचाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बताया कि उमाकांत शाह का अपहरण कर उसे  सीतामढ़ी ले जाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह किडनैपरों को भी गिरफ्तार किया है।

साढ़े तीन लाख की मांगी थी फिरौती

पूरे मामले पर नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 18 नवम्बर को हरपुर बड़निहार गांव निवासी उमाकांत साह  के अपहरण की शिकायत उसके भाई ने की थी  और बताया था की अपहृत युवक के परिजन से फोनकर 3 लाख 50 हजार की फिरौती की मांग की गई थी। परिजनों द्वारा पेटीएम के माध्यम से 75 हजार रुपए भी भेजा जा चुका था । अपहृत युवक की पहचान हरपुर बड़निहार गांव निवासी उमाकांत साह के रूप में की गई है। 

सीतामढ़ी से हुई गिरफ्तारी

अपहृत युवक के भाई नागेंद्र साह के शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी अपराधियो को सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सहियारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है । उन्होने यह भी बताया कि अपहृत युवक शराब तस्करी मामले में एक बार जेल भी जा चुका हैं । शराब मामले मे भी अनुसंधान की जा रही है ।

प.चम्पारण बेतिया आशिष कुमार 


Editor's Picks