Chhath Mahaparv 2024:मुंगेर-बेतिया- अरवल, बिहार में नहाय खाय के साथ लोकआस्था का पर्व छठ की शुरुआत हो गई है। मुंगेर में नहाए खाए के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है जहाँ सुबह में छठ व्रतियों के द्वारा गंगा स्नान करके बनने वाले प्रसाद जिसमे गेहूं एवं अरवा चावल को साफ सुथरा कर गंगा में धोया गया. धोने के बाद मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में छठ व्रतियों के द्वारा सुखाया जा रहा है । जहां पोलो मैदान छठ गीतों से गूंज रहा था. वही व्रतियों ने बताया की आज से नहाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है ।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अरवल डीएम कुमार गौरव एवं एसपी राजेंद्र कुमार भील के द्वारा जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां छठ घाट का निरीक्षण किया गया . निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर प्रबंधक को कहा कि पोखरा को जल्द से जल्द सफाई करवाए .
प•चम्पारण के बेतिया व बगहा के विभिन्न छठ घाटो पर प•चम्पारण के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने नरकटियागंज एवं बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ घाट की तैयारी से संबंधित फीडबैक लिया गया।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान, आशीष कुमार, कुंदन कुमार