Fire In Bettiah: पंचम्पारण के मझौलिया में भीषण आग, लाखों का नुकसान

पांचपारा के मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड-11 महनवा में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में मवेशी समेत लाखों रुपये का अनाज और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

Fire causes loss of millions
आग से लाखों का नुकसान- फोटो : Reporter

Fire In Bettiah: पंचम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत स्थित महनवा गांव में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक  घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से  घर में रखा अनाज  कपड़े, फर्नीचर, बर्तन और नकदी के साथ ही आठ बकरियां भी जलकर राख हो गईं।

ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की देर रात जब सभी लोग सो रहे थे, तभी तड़के करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने तत्काल मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

पंचायत मुखिया डॉ. चंद्रिका साह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Nsmch

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग में धान, गेहूं, चावल, कपड़े, चौकी-कुर्सी, बर्तन, फर्नीचर और नकदी के अलावा आठ बकरियां भी जलकर मर गईं।