बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BHAGALPUR NEWS - धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय का विशेष रंग का झंडा फहराने से बढ़ा तनाव, पुलिस ने लिया फटाफट एक्शन

भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर झंडे लहरा देने से तनाव बढ़ गया। मामले में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज की जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

BHAGALPUR NEWS - धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय का विशेष रंग का झंडा फहराने से बढ़ा तनाव, पुलिस ने लिया फटाफट एक्शन

BHAGALPUR - भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर झंडे लहरा देने से तनाव बढ़ गया। वहीं दोनों समुदाय में उपजे तनाव के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भागलपुर के सिटी एसपी के.रामदास, DSP- टू राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन समेत कई थाने की पुलिस और पूजा समिति व शांति समिति क लोंगो ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.  

मामले को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस कैम्प कर रही है। फ़िलहाल अभी स्थिति समान्य बताया जा रहा है। वही मामले को लेकर सिटी एसपी  डॉ के रामदास ने बताया ललमटिया चौक पर एक धार्मिक स्थल पर विशेष रंग का झंडा लगाया गया था सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज की जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा साथ स्थिति नियंत्रण में है।

काली विसर्जन के दौरान इसी जगह पर फहराया गया था झंडा

काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़कर विशेष रंग का झंडा फहराया था।  जिसको वीडियो वायरल होने परपटना के सियासी गलियारे तक में हलचल रही थी। वहीं, नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित टमटम चौक के समीप एक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़ कर विशेष रंग का झंडा फहराने वाले उपद्रवी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था।  भागलपुर पुलिस ने उपद्रवी के विरुद्ध की गयी त्वरित और सख्त कार्रवाई की जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर दी थी।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर 



Editor's Picks