Bihar Crime: दुल्हन के भाई मैकअप करवाने इसलिए आए थे कि वे बहन की शादी में धूम धड़ाका करेंगे, हर्ष फायरिंग करेंगे लेकिन भागलपुर पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।नवगछिया बाजार में जावेद हबीब सैलून के पास से पुलिस ने हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित मुकेश सिंह और आनंद सिंह हैं, जिनके पास से एक देशी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गईं।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कार्पियो गाड़ी में दो लोग हथियार के साथ मौजूद हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।दोनों आरोपित दुल्हन के रिश्तेदार बताए गए हैं और शादी समारोह में गोली फायर करने के लिए हथियार लाए थे।
नवगछिया थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली गई।पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी दी।प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उपस्थित थे।