Bhagalpur News - भागलपुर जिले को जल्द ही चमचमाती फोर लेन सड़क मिलने जा रही है। जिसके निर्माण के लिए सरकार के तरफ से कवायद शुरू हो गई है। सरकार के द्वारा शुक्रवार को फाइनेंसियल बिड खोल दिया गया है। जिसके लिए फोरलेन बनानी वाली कंपनी का भी चयन हो गया है। भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनाने के लिए बिड में दो एजेंसी ने भाग लिया ।
फोरलेन बनाने के लिए कंपनी का किया गया चयन
गुरुग्राम की वीकेएस कंसल्टेंसी और नोएडा की प्लानिंग एंड इंफ्रा डेवलेपमेंट कंसल्टेंसी ने तकनीकी बिड की हिस्सा बनी । गुरुग्राम की कंसल्टेंसी एजेंसी का बिड रेट सबसे कम पाया गया। इस बिड प्रक्रिया में गुरुग्राम की कंसल्टेंसी एजेंसी ने सबसे कम 30 लाख रुपये की बोली लगाई है। वहीं 18 फीसदी जीएसटी जोड़कर कल रकम 36 लाख रुपये होता है। मुख्यालय से फाइल पर मुहर लगने के बाद चयनित एजेंसी को डीपीआर बनाने का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा।
इस फोरलेन के निर्माण कार्य में भागलपुर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु तक 800 मीटर के अप्रोच रोड और जह्वानी चौक से नवगछिया तेतरी चौक तक 9 किलोमीटर की डीपीआर तैयार की जायेगी। इस फोरलेन के निर्माण हो जाने से जिले के लोगों को जाम से निजात मिलेगी ।
रितिक की रिपोर्ट