बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bhagalpur News - बिहार को मिला एक और चमचमाती फोरलेन, गंगा नदी के आर –पार दो बड़े शहरे के बीच फर्राटा मारेगी गाड़ियां

Bhagalpur News - भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनाने के लिए सरकार के तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके लिए फोरलेन बनानी वाली कंपनी का भी चयन हो गया है।

भागलपुर में होगा फोरलेन का निर्माण

Bhagalpur News - भागलपुर जिले को जल्द ही चमचमाती फोर लेन सड़क मिलने जा रही है। जिसके निर्माण के  लिए सरकार के तरफ से कवायद शुरू हो गई है। सरकार के द्वारा शुक्रवार को फाइनेंसियल बिड खोल दिया गया है। जिसके लिए फोरलेन बनानी वाली कंपनी का भी चयन हो गया है।  भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनाने के लिए  बिड में दो एजेंसी ने भाग लिया ।

फोरलेन बनाने के लिए कंपनी का किया गया चयन 

 गुरुग्राम की वीकेएस कंसल्टेंसी और नोएडा की प्लानिंग एंड इंफ्रा डेवलेपमेंट कंसल्टेंसी ने तकनीकी बिड की हिस्सा बनी ।  गुरुग्राम की कंसल्टेंसी एजेंसी का बिड रेट सबसे कम पाया गया। इस बिड प्रक्रिया में गुरुग्राम की कंसल्टेंसी एजेंसी ने सबसे कम 30 लाख रुपये की बोली लगाई है। वहीं 18 फीसदी जीएसटी जोड़कर कल रकम  36 लाख रुपये होता है। मुख्यालय से फाइल पर मुहर लगने के बाद चयनित एजेंसी को डीपीआर बनाने का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा।

इस फोरलेन के निर्माण कार्य में भागलपुर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु तक 800 मीटर के अप्रोच रोड  और  जह्वानी चौक से नवगछिया तेतरी चौक तक 9 किलोमीटर की डीपीआर तैयार की जायेगी।  इस फोरलेन के निर्माण हो जाने से जिले के लोगों को जाम से निजात मिलेगी ।   

रितिक की रिपोर्ट

Editor's Picks