Bihar News : भागलपुर में आज जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति सह अन्य सरकारी पदाधिकारियों एवं अन्य हितधारकों हेतु जिला स्तरीय उन्मुखी सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावे पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ सेहत पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि आर्थिक नुकसान भी होता है। तम्बाकू सेवन न करके जिंदगी के साथ- साथ आर्थिक नुकसान को भी बचाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु छापामार दस्ता के सदस्यों को निर्देश दिया की शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए नियमित रूप से छापामारी करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने अपने कार्यालयों में तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया l
तम्बाकू नियंत्रण हेतु राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स) के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सुनील चौधरी ने राज्य सरकार एवं सीड्स के द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के सभी 38 जिलो में चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत COTPA-2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा बच्चों को बेचा तम्बाकू उत्पाद तो 7 साल का जेल होगा। साथ ही तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के साथ ही प्लानिंग के बारे मे भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन करना एक खतरनाक आदत है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट