Air India:एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग! बाल-बाल बचे 172 यात्री , आसमान में आफ़त, ज़मीं पर मिली राहत
Air India: दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान सोमवार रात अचानक तकनीकी ख़राबी का शिकार हो गया।
                            Air India: दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान सोमवार रात अचानक तकनीकी ख़राबी का शिकार हो गया। उड़ान संख्या AI2487 (ए320 नियो, वीटी-ईएक्सओ) को ‘कार्गो होल्ड’ में खतरे की चेतावनी के बाद भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। भारतीय समयानुसार रात 7 बजकर 33 मिनट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित की गई।
कुछ ही मिनटों बाद, पायलट दल ने राहत की ख़बर दी कि ख़तरा टल चुका है और सभी प्रणालियाँ सामान्य हैं। विमान में 172 यात्री सवार थे, जिन्हें रात 8 बजे सुरक्षित उतार लिया गया।
भोपाल एयरपोर्ट के एटीसी, फायर सर्विस और एयरलाइन स्टाफ़ ने बेहद कुशलता से स्थिति को संभाला। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि इस घटना का संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और सभी ऑपरेशन सामान्य रूप से जारी रहे।
प्रवक्ता ने जानकारी दी, चालक दल को‘कार्गो होल्ड’ में खतरे की चेतावनी के बाद एहतियातन विमान को उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें आगे की यात्रा के लिए सहयोग दिया जा रहा है।
इन दो घटनाओं ने एक बार फिर देश की प्रमुख एयरलाइन एयर इंडिया की तकनीकी तत्परता और सुरक्षा मानकों पर चर्चा छेड़ दी है। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, पर यह घटनाएँ संकेत देती हैं कि आकाश की उड़ान में ज़रा सी चूक, हज़ारों ज़िंदगियों को ख़तरे में डाल सकती है.एयर इंडिया ने दोहराया हमारे लिए यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं।