Gujarat politics - बिहार चुनाव के बीच गुजरात में हुआ बड़ा खेल, भाजपा शासित राज्य के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जानें क्या हुआ

Gujarat politics - बिहार चुनाव के बीच गुजरात में बड़ा खेल हो गया है। आज सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर उनके कैबिनेट से सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

Gujarat politics - बिहार चुनाव के बीच गुजरात में हुआ बड़ा खे

N4N Desk - एक तरफ बिहार में बीजेपी की कोशिश एनडीए  के सभी मतभेद और फिर से सरकार  बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

 सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा है।सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के घर पर 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को अहम मीटिंग के बाद इस्तीफा दिया। इस्तीफे से पहले मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रियों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।

गुजरात के मंत्रियों द्वारा दिए गए इस्तीफे राज्यपाल को सौंपे जाएंगे. उन सभी के इस्तीफे तैयार थे. मंत्रियों ने इस्तीफे पर साइन कर दिए थे. कोई और निर्देश नहीं दिए गए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसको लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा बढ़ गई है, मंत्रिमंडल में किसको जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा।

इस बीच आज दोपहर तीन बजे सीएम आवास पर एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मौजूदा मंत्री और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इसी बैठक में नए मंत्रिमंडल को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बता दें कि हाल में ही BJP के एक सीनियर नेता ने पहले कहा था कि आने वाले कैबिनेट विस्तार में राज्य को करीब 10 नए मंत्री मिल सकते हैं, और मौजूदा मंत्रियों में से करीब आधे को बदला जा सकता है।


यहां पढ़ें गुजरात सरकार के मंत्रियों की लिस्ट-

  1. कनुभाई देसाई–फाइनेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स (पारडी)
  2. बलवंतसिंह राजपूत–इंडस्ट्रीज़, लेबर और एम्प्लॉयमेंट (सिद्धपुर)
  3. ऋषिकेश पटेल–हेल्थ, फैमिली वेलफेयर और हायर एजुकेशन (विसनगर)
  4. राघवजी पटेल–एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज़ (जामनगर रूरल)
  5. कुंवरजीभाई बावलिया–वॉटर सप्लाई और सिविल सप्लाईज़ (जसदन)
  6. भानुबेन बाबरिया–सोशल जस्टिस और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (राजकोट रूरल)
  7. मुलुभाई बेरा–टूरिज्म, फॉरेस्ट और एनवायरनमेंट (खंभालिया)
  8. कुबेर डिंडोर–एजुकेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट (संतरामपुरST)
  9. नरेश पटेल–गणदेवी
  10. बच्चूभाई खबाद–देवगढ़ बारिया
  11. परषोत्तम सोलंकी–भावनगर रूरल
  12. हर्ष सांघवी–मजूरा
  13. जगदीश विश्वकर्मा–निकोल
  14. मुकेशभाई ज़िनाभाई पटेल–ओलपाड
  15. कुंवाजीभाई हलपति–मांडवी (ST)
  16. भिकुभाई चतुरसिंह परमार–मोडासा