NDA Vice President Candidate :महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
NDA Vice President Candidate : एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के सी पी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर दिया है. सी पी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल है......पढ़िए आगे

New Delhi : उप राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। इसकी घोषणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।
20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे सी.पी. राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े राधाकृष्णन 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई में 1996 में उन्हें सचिव बनाया गया। इसके बाद वे कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। सांसद रहते हुए वे संसदीय स्थायी समिति (कपड़ा मंत्रालय) के अध्यक्ष रहे और स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच के लिए गठित विशेष संसदीय समिति के सदस्य भी रहे।
2004 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे ताइवान जाने वाले पहले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी थे। राधाकृष्णन को 2016 में कोच्चि स्थित कोयर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जहाँ उनके नेतृत्व में नारियल रेशा का निर्यात रिकॉर्ड 2532 करोड़ रुपये तक पहुँचा। 2020 से 2022 तक वे भाजपा के केरल प्रभारी भी रहे।