MPs' Salaries Hiked -केंद्र ने सांसदों के लिए खोला खजाना, वेतन और भत्तों में हुआ इजाफा, 2024 का चुनाव हारे पूर्व माननीयों को भी होगा फायदा

MPs' Salaries Hiked - केंद्र सरकार ने सभी सांसदों के वेतन में इजाफा किया है। यह इजाफा 2018 के बाद हुआ है। वहीं इस इजाफे का फायदा उन सांसदों को भी मिलेगा, जो 2024 चुनाव में हार गए थे।

MPs' Salaries Hiked -केंद्र ने सांसदों के लिए खोला खजाना, वे

NEW DELHI - - केंद्र की मोदी सरकार ने सांसदों के लिए खजाना खोल दिया है। केंद्र सरकार ने सभी सांसदों के वेतन और भत्ते में 24 परसेंट बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद अब सांसदों का वेतन एक लाख से बढ़कर 1.24 लाख हो गई है।

वहीं, अब सांसदों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर दो हजार से ढाई हजार कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन को 25 हजार से बढ़ाकर 31 हजार कर दिया गया है। बता दें कि ये बढ़ोत्तरी सांसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेशन अधिनियम, 1954 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत की गई है।

2024 का चुनाव हारे सांसदों को भी होगा लाभ

वेतन बढ़ोतरी का फायदा न सिर्फ वर्तमान सांसदों को मिलेगा, बल्कि 2024 का चुनाव हार चुके सांसदों को भी इससे लाखों का फायदा होगा। जिसकी बड़ी वजह वेतन बढ़ोतरी का समय है। सांसदों का वेतन बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा। ऐसे में वह सांसद भी इसके दायरे में आएंगे, जो 2024 के चुनाव तक सांसद थे। 

2018 में अंतिम बार हुई बढ़ोतरी

मौजूदा और पूर्व सांसदों को दिए जाने वाले वेतन और भत्ते में पहले का संशोधन अप्रैल 2018 में घोषित किया गया था। 2018 में संशोधन में एक सांसद के लिए घोषित आधार वेतन 1,00,000 रुपये प्रति माह था। इस राशि को निर्धारित करने का उद्देश्य उनके वेतन को मुद्रास्फीति की दरों और जीवन यापन की बढ़ती लागत के अनुरूप लाना था।

वहीं, 2018 के संशोधन के अनुसार, सांसदों को अपने कार्यालयों को अद्यतन रखने और अपने संबंधित जिलों में मतदाताओं के साथ बातचीत करने की लागत का भुगतान करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में 70,000 रुपये का भत्ता मिलता है। 

Editor's Picks