NIA को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली ब्लास्ट केस में सातवां आरोपी गिरफ्तार, धमाके में मारे गए थे 13 लोग

NIA के अनुसार, जांच से पता चला है कि धौज ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर नबी को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था।

Delhi Red Fort blast case
Delhi Red Fort blast case- फोटो : news4nation

Delhi Red Fort blast case: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बुधवार को दिल्ली ब्लास्ट केस में सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान फरीदाबाद के धौज के रहने वाले सोयब के रूप में हुई है। NIA के अनुसार, जांच से पता चला है कि धौज ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर नबी को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। इस धमाके में 13 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।


NIA ने अब इस मामले में सात गिरफ्तारियां की हैं। 20 नवंबर को, एजेंसी ने चार "मुख्य आरोपियों" को गिरफ्तार किया था। चारों की पहचान पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग के डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ के डॉ. शाहीन सईद और शोपियां के मुफ्ती इरफान अहमद वागे के रूप में हुई है। उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशंस जज द्वारा जारी प्रोडक्शन ऑर्डर पर श्रीनगर में हिरासत में लिया गया था।


NIA के अनुसार, इन सभी ने हमले की प्लानिंग, फाइनेंसिंग और उसे आसान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए थे। ब्लास्ट की जांच में कई मेडिकल प्रोफेशनल्स जांच के दायरे में आए थे। इससे पहले, GMC अनंतनाग में डॉ. अदील को दिए गए एक लावारिस लॉकर से AK-47 राइफल मिलने के बाद J&K के सभी अस्पतालों में जांच शुरू हो गई थी और मॉड्यूल कितना बड़ा है, इस बारे में चिंताएं बढ़ गई थीं।


NIA ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए लोग सुसाइड बॉम्बर के लिए लॉजिस्टिक्स, एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन और आइडियोलॉजिकल मोटिवेशन को कोऑर्डिनेट करने में शामिल थे, जिसने हमले के लिए सही ठहराने की रिहर्सल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए थे।


पहली दो गिरफ्तारियां आमिर राशिद अली की हुईं, जिसके नाम पर ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई गाड़ी रजिस्टर्ड थी, और जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश की, जिसने कथित तौर पर बॉम्बर को टेक्निकल सपोर्ट दिया था। एंटी-टेरर एजेंसी, जिसने हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर केस अपने हाथ में लिया था, ने कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है।