Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र में गरजेंगे मुद्दे, बरसेगा विपक्ष! ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 'बिहार SIR' तक मोदी सरकार को घेरेगा विपक्ष, पीएम ने दिया ये खास संदेश
Parliament Monsoon Session 2025:संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 21 बैठकें निर्धारित हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले और 7 मई को लॉन्च हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह पहला सत्र है। ...

Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 21 बैठकें निर्धारित हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले और 7 मई को लॉन्च हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह पहला सत्र है। इसी के चलते यह सत्र राजनीतिक रूप से काफी हंगामेदार माना जा रहा है।
मॉनसून सत्र के शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा। उन्होंने काकि विश्व के नेताओं से मिलता हूं तो उनका भरोसा भारत के स्वदेशी हथियारों के प्रति दिखता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से अपील की है कि वे संसद में सेना की सराहना करें। कैसे भारत हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर हो। इस पर चर्चा करें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जरूर कहूंगा कि राजनीतिक दल भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन इस वास्तविकता को स्वीकार करना होगा कि दलहित में भले ही मत भले ही ना मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें।
विपक्ष की रणनीति पूरी तरह से आक्रामक नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार से जवाब मांगेगा, उनमें ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमला ,राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया विफलता पर सवाल शामिल है। वहीं सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष का आह्वान करते हुए कहा कि जैसे ऑपरेशन सिंदूर के समय पक्ष और विपक्ष के एक सुर थे वहीं मॉनसून सत्र में दिखना चाहिए। पीएम ने कहा कि विपक्ष से मत मिले न मिले देश हित में सुर मिलना चाहिए।
'बिहार SIR' मुद्दा मतदाता सूची में कथित धांधली और SIR (Statewide Identity Revision) को लेकरहंगामा हो सकता है। वक्फ संशोधन विधेयक अल्पसंख्यक अधिकारों से जुड़ा संवेदनशील मुद्दे पर भी हंगामे के आसार हैं। ED-सीबीआई के दुरुपयोग, महंगाई, बेरोजगारी, और मणिपुर हिंसा जैसे पुराने सवाल भी उठ सकते हैं।
सरकार का एजेंडा भी काफी भरा-पूरा है। लोकसभा में ये प्रमुख बिल लाए जाएंगे उनमें मणिपुर GST संशोधन विधेयक 2025, जन विश्वास विधेयक 2025, IIM संशोधन विधेयक, विरासत स्थल संरक्षण विधेयक, खनिज विकास संशोधन विधेयक,राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक शामिल हैं।
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार, डोनाल्ड ट्रंप के साथ कथित रक्षा चर्चाओं और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब देगी।