Political news - गुजरात में भाजपा ने बदल दिया पूरा कैबिनेट, पुराने मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद आज 26 ने ली शपथ, रविंद्र जाडेजा की पत्नी बनी मंत्री

Political news - अंडर परफॉर्म करनेवाले मंत्रियों के इस्तीफे के बाद आज गुजरात में भुपेंद्र पटेल सरकार ने नई कैबिनेट का गठन किया। जिसमें रविंद्र जाडेजा की पत्नी भी मंत्री बनी हैं।

Political news - गुजरात में भाजपा ने बदल दिया पूरा कैबिनेट,

N4N desk -- नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल के पूरे कैबिनेट के इस्तीफे ने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन आज फिर से नए मंत्रियों ने शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल सरकार में इस बार 26 चेहरों को मौका दिया है। हैरानी की बात यह है कि इसमें पुराने मंत्रियों में सिर्फ 6 को ही फिर से मौका दिया गया है। जबकि 19 नए विधायकों को मंत्री   बनाया गया है।  जिसमें  वहीं, 8 OBC, 3 SC, 4 ST और 3 महिलाएं हैं। CM समेत 8 मंत्री पटेल समाज से हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिबाबा जाडेजा  भी मंत्री बनाई गई हैं।

2027 की तैयारी

खास बात यह है कि हटाए गए मंत्रियों पर न तो कोई आरोप था और न कोई कानूनी केस। इसके बावजूद सरकार में बड़े फेरबदल को गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

बताया गया रिपोर्ट में पुराने मंत्रियों का काम संतोषजनक नहीं था। जिसका नुकसान पार्टी को हो सकता था, ऐसे में भूपेंद्र पटेल सरकार ने पूरे कैबिनेट को ही बदलने का फैसला लिया है। 

गुजरात के सभी समाज का ख्याल

OBC से 8 मंत्री

कुंवरजी बावलिया | परसोत्तम सोलंकी | अर्जुन मोढवाडिया। ईश्वरसिंह पटेल | प्रवीण माली | रमन सोलंकी। त्रिकम छंगा | स्वरूपजी ठाकोर

पटेल समाज से: 7 मंत्री - भूपेन्द्रभाई पटेल CM | ऋषिकेश पटेल | प्रफुल्ल पानसेरिया । जीतू वाघाणी | कांति अमृतिया। कौशिक वेकरिया | कमलेश पटेल

ST से: 4 मंत्री - नरेशभाई पटेल | जयरामभाई गामित। रमेशभाई भूराभाई कटारा | पीसी बरंडा

SC से: 3 मंत्री - मनीषा राजीवभाई वकील | दर्शना एम वाघेला। डॉ. प्रद्युम्न बाजा

जनरल से 3 मंत्री - हर्ष संघवी | कनु देसाई | रिवाबा जडेजा