LATEST NEWS

Voter List Tampering: ‘देश में वोटर लिस्ट पर उठ रहे सवाल, विपक्ष चाहता है इस पर चर्चा हो’, स्पीकर की दलील पर उठ खड़े हुए राहुल गांधी

Voter List Tampering:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में वोटर लिस्ट पर संदेह उत्पन्न हो रहे हैं, इसलिए इस पर संसद में चर्चा आवश्यक है।

Voter List Tampering
स्पीकर की दलील पर उठ खड़े हुए राहुल गांधी- फोटो : social Media

Voter List Tampering: राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर गंभीर प्रश्न उठ रहे हैं, विशेषकर महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में। उनका यह भी कहना था कि विपक्ष के सभी दल एक स्वर में इस विषय पर चर्चा करने की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है, लेकिन इसके बावजूद मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों के आरोप सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस बात से सहमत हूं कि मतदाता सूची सरकार नहीं बनाती, लेकिन पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने भी इसी विषय पर चिंता जताई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ क्षेत्रों में एक ही चुनावी फोटो पहचान पत्र (EPIC) संख्या वाले मतदाता मौजूद हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि वोटर लिस्ट में अनियमितताएँ हो सकती हैं।

गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है और इसे लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं होगी तो इससे लोकतंत्र को खतरा होगा।


Editor's Picks