Family suicide - चार बच्चों के साथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया युवक, पांचों की हुई दर्दनाक मौत
Family suicide - एक्सप्रेस ट्रेन के सामने चार बच्चों के साथ युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
 
                            N4N DESK - हरियाणा के बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवक और चार बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बताया गया युवक अपने चार बच्चो के साथ आया था। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, सभी गोल्डन टेंपल ट्रेन के आगे कूद गए. जिसमें सभी की मौत हो गई।
मृत युवक की पहचान अज्जी कॉलोनी निवासी मनोज के रूप में की है। फरीदाबाद बल्लभगढ़ की अज्जि कॉलोनी में रहने वाला मनोज अपने चार बच्चे पवन, कारू, मुरली और छोटू को लेकर करीब एक बजे घर से निकला था। उसने अपनी पत्नी प्रीति को कहा कि वह बच्चों को पार्क में घुमा कर आ रहा है।
बिहार के लखीसराय का निवासी
मृतक की पत्नी प्रीति का कहना है कि वह एक सप्ताह पहले ही गांव से आए थे। मनोज मूलरूप से बिहार के जिला लक्खीसराय के बर्राया गांव का रहने वाला था। पत्नी के अनुसार उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ था। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    