नक्सलियों और सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़, 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी ढ़ेर, एक जवान भी घायल

झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा का सुप्रीमो पप्पू लोहरा जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम था उसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ा अभियान झारखंड के लातेहार में चला.

Pappu Lohara killed in Encounter
Pappu Lohara killed in Encounter- फोटो : news4nation

Encounter with Naxalites: लातेहार पुलिस को शनिवार की अहले सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के साथ हुए एक मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा  का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया। मारे गए दूसरे उग्रवादी की पहचान प्रभात लोहरा के रुप में हुई है।


प्राप्त  जानकारी के अनुसार लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस अभियान पर थी। अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी ।इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारा गया।एक जवान के घायल होने की सूचना है।घायल जवान की प्राथमिक चिकित्सा लातेहार सदर अस्पताल मे करने के बाद उसे रांची के रिम्स भेजा गया है।


 पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहार अपने संगठन के सदस्यों के साथ इचावार के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं ।जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।


सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया।झारखंड पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।मुठभेड स्थल के आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है।