Encounter with Naxalites: 10 और 5 लाख रुपए के इनामी दो खूंखार नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता

Encounter with Naxalites: 10 और 5 लाख रुपए के इनामी दो खूंखार नक्सली को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में मार गिराया गया. नक्सलियों के खिलाफ मिली यह बड़ी सफलता झारखंड में शनिवार को हुई.

Encounter with Naxalites
Encounter with Naxalites- फोटो : news4nation

Encounter with Naxalites: नक्सल मुक्ति अभियान में शनिवार को 10 और 5 लाख रुपए के इनामी दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को हुई. यहां सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ के दो खूंखार नक्सली मारे गए। इनमें से एक पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। 


सूत्रों ने बताया कि समूह का एक और सदस्य घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में लातेहार जिले में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली पप्पू लोहारा और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रभात गंझू मारा गया। 


कहा जाता है कि ये दोनों नक्सली झारखंड जन मुक्ति परिषद नामक संगठन के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।