Bollywood News: चलती ट्रेन से कूदी बॉलीवुड एक्ट्रेस, अस्पताल में हुई भर्ती, सामने आई तस्वीर
Bollywood News:

Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ ट्रेन से सफर करने के लिए निकली। अभिनेत्री साड़ी में थी। ट्रेन रुकी सभी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में जुट गए। अभिनेत्री भी ट्रेन में चढ़ गई लेकिन उनके दोस्त पीछे छूट गए। ट्रेन चल पड़ी। दोस्तों को छूट जाने के डर से एक्ट्रेस चलती ट्रेन से कूद गई। इस दौरान अभिनेत्री को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेत्री 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' और 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हाल ही में एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। घटना की जानकारी खुद करिश्मा ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
लोकल ट्रेन से कूदी एक्ट्रेस
करिश्मा ने बताया कि वह मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ीं, ट्रेन की रफ्तार तेज हो गई और उनके दोस्त ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। इस डर से कि दोस्त छूट जाएंगे, एक्ट्रेस चलती ट्रेन से कूद गईं। गिरने के दौरान उनकी पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फिलहाल करिश्मा अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों ने उनका MRI कराने और एक दिन निगरानी में रखने की सलाह दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने लिखा कि "मेरी पीठ और सिर में चोट लगी है, सिर सूज गया है और शरीर पर चोट के निशान हैं। मुझे दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं। कृपया मेरे जल्दी ठीक होने की दुआ करें।"
दोस्त ने साझा की तस्वीर
करिश्मा के एक करीबी दोस्त ने भी अस्पताल से उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा कि "यकीन नहीं हो रहा कि ये हुआ है। मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ भी याद नहीं है। हमने उसे जमीन पर पड़ा पाया और तुरंत अस्पताल लाए। डॉक्टर अभी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जल्दी ठीक हो जाओ बेब।"
वेब सीरीज में निभाई दमदार भूमिका
करिश्मा शर्मा अपने अब तक के करियर में कई वेब सीरीज और फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं। उनके अचानक हुए इस हादसे की खबर से फैंस काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।