5 लाख रुपये रिश्वत लेते DIG को CBI ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक डीआईजी रैंक के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. अधिकारी पर एक मामले में राहत देने के एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.

N4N डेस्क: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण भुल्लर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्हें मोहाली से पकड़ा गया।
अधिकारी पर एक मामले में राहत देने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाकर (ट्रैप लगाकर) डीआईजी भुल्लर को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, डीआईजी पर 5 लाख रुपये महीना लेने का आरोप है और सीबीआई पिछले कुछ दिनों से उन पर नजर रखे हुए थी।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने चंडीगढ़ और रोपड़ में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि, सीबीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है।
DIG ने मामला निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि डीआईजी ने एक मामले को निपटाने के लिए बड़ी रकम की मांग की और पहली किस्त के भुगतान के लिए उसे मोहाली स्थित अपने ऑफिस में बुलाया था. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी की और पुलिस के बड़े अफसर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सीबीआई ने रिश्वत लेते डीआईजी को गिरफ्तार कर लिया है. बड़े स्तर के पुलिस अफसर की गिरफ्तारी से राज्य में हलचल मच गई है.