Tiger Attack - परिवार के साथ मंदिर आए बच्चे को उठाकर ले गया बाघ, शव मिलने के बाद श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

Tiger Attack - दादी के साथ मंदिर आए छह साल के मासूम को बाघ उठाकर ले गया और उसे मार डाला। घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है।

Tiger Attack - परिवार के साथ मंदिर आए बच्चे को उठाकर ले गया

N4N Desk - मंदिर से बाघ छह साल के बच्चे को उठाकर ले गया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। यह दिल दहलानेवाली घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर की है। जहां प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में करीब तीन बजे एक जंगल से निकलकर आया और छह साल के बच्चे को अपने मुंह में दबोचकर ले गया। काफी मशक्कत के बाद जंगल से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। इस दौरान मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है। 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब वे दर्शन कर मंदिर से वापस लौट रहे थे। उनके साथ एक महिला और उसका छोटा बेटा भी थे। तभी अचानक जंगल से एक बाघ निकला और देखते ही देखते बच्चे को मुंह में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने शोर मचाकर बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन टाइगर पर इसका कोई असर नहीं हुआ। 

लोगों ने पैदल पहुंचकर घटना की जानकारी गणेश धाम चौकी पर दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद टाइगर को भगाया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक सुमन (7) पुत्र द्वारका माली निवासी गोहटा थाना देई खेड़ा (बूंदी) के रूप में हुई है।

Nsmch
NIHER

मंदिर के रास्तों को किया गया बंद

घटना के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अमराई वन क्षेत्र में यह हमला हुआ है, जिसे अब उच्च अलर्ट पर रखा गया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की ओर जाने से मना किया गया है।